मंगलवार, 25 जून 2013

मान लें क्या?

Coleridge भाई साब! आपने demand किया था कविता के लिए willing suspension of disbelief. और हमने माना भी. हमेशा यही किया. लेकिन अब आप की देखा-देखी टीवी चैनल वाले हमसे मांग रहे हैं willing suspension of common sense! 

अब बताइये, हम क्या करें? यह भी मान लें क्या?

सोमवार, 17 जून 2013

किसका करें भरोसा?

किसका करें भरोसा, मेरे भाई,
आखिर किसका करें भरोसा?

तरह-तरह के अखबारों को बाँच लिया करते हैं
आँखों देखी बातों को भी जाँच लिया करते हैं
सूप (छाज) की तरह झूठ छोड़ कर साँच लिया करते हैं
हम हीरे के धोखे में कब काँच लिया करते हैं?

लेकिन अब अखबारों ने भी मीठा ज़हर परोसा!
मेरे भाई, आखिर किसका करें भरोसा?

जादू का बक्सा भी लाया एक नयी रंगीनी
दिल दिमाग को ढकने वाली चादर जैसे झीनी
शामों की रौनक आपस की बातचीत भी छीनी
उसके कहने पर फीकी लगने लगती है चीनी

वह बोले, तो मीठा माना जाए गरम समोसा.
मेरे भाई, आखिर किसका करें भरोसा?

अपने जैसे बेशुमार हैं जग में जन साधारण
रहे खराबी से बचते, अच्छाई करते धारण
नहीं बने हम भाट किसी के चापलूस ना चारण
लेकिन हम पड़ गये अकेले चुप रहने का कारण

इस चुप्पी ने भी बीमारी को है पाला-पोसा!
मेरे भाई, आखिर किसका करें भरोसा?

अलग-अलग हैं हुए तजुर्बे, दुनिया देखी-भाली
पहले कुछ चीज़ें सफ़ेद थीं, कुछ होती थीं काली
अब थोड़ी-सी असली हैं, ज़्यादा चीज़ें हैं जाली
हंसों पर हँसते हैं कौए बैठे डाली-डाली

भला आदमी समझा जाता मिट्टी के माधो-सा
मेरे भाई, आखिर किसका करें भरोसा?

एहतियात के बावजूद खाएं धोखा, तो सोचें
अगर चाहते हैं फिर धोखे से बचना, तो सोचें
मुश्किल है, फिर भी मिल कर कोई रस्ता तो सोचें
जब भी मौका मिले फैसला करने का, तो सोचें

हमने अक्सर बाद में अपनी किस्मत को है कोसा!
मेरे भाई, आखिर किसका करें भरोसा?

मंगलवार, 11 जून 2013

ग़लतफ़हमी

लड़का ट्रेन के डिब्बे में पानी की बोतलें बेच रहा था. एक साहब ने बोतल को हाथ में ले कर उसका तापमान चेक किया, फिर पैसे देते हुए पूछ लिया: "पानी खराब तो नहीं है?" लड़के ने तुरंत कहा: "आई एस आई है, साहब!" बोतल खरीद कर साहब पानी पीने लगे और लड़का आगे बढ़ गया. 

बाद में साहब ने बोतल को ध्यान से चेक किया, उन्हें शक हुआ. जब लड़का फिर से डिब्बे में आया, तो वे बोले: "तुम तो कहते थे आई एस आई है! दिखाओ, कहाँ लिखा है?"

लड़के ने जवाब दिया: "मैं तो ये बोला कि ऐसाई है साहब!"

शनिवार, 8 जून 2013

काम

आदमी बीमार होता है। 
काम कर नहीं सकता।

आराम करता है।

औरत बीमार होती है. 
काम कर नहीं सकती .

काम करती है!