बुधवार, 3 जुलाई 2013

हम नहीं सुधरेंगे.....

आज सुबह सैर के लिए निकला, तो यूनिवर्सिटी के एक लॉन में बिखरे हुए disposable glasses को देख कर मैं सोच में पड़ गया. आप कहेंगे कि ऐसा तो अक्सर होता है. पर इस स्थिति में कई बातें ऐसी हैं जो मन को दुखी करती हैं:

1. लॉन में इन बिखरे disposable glasses के बिलकुल पास dust bin रक्खा हुआ था.
2. ज़ाहिर है कि यह चिंताजनक लापरवाही दिखाने वाले यूनिवर्सिटी स्तर के शिक्षित लोग थे.
3. उनके लिए व्यक्तिगत रूप से glasses को dust bin में डालना बहुत आसान था.
4. उन सब में से किसी एक ने भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया. 
5. सुबह सैर करते हुए ऐसा दृश्य देखने वाले सब लोगों की आँख में यह खटका ज़रूर होगा.

और आखिर में एक और बात:

6. Garbage disposal इक्कीसवीं सदी की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक होने वाली है. तैयार रहें!

कोई टिप्पणी नहीं: